झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ईटीवी भारत की पहल: गरीबों को मिला अनाज, लोगों ने विधायक पर खड़े किए सवाल - झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट

गोविंदपुर के खिलकिनाली गांव में ईटीवी भारत की पहल के बाद जरूरतमंद लोगों के बिच अनाज का वितरण किया गया. बता दें कि यह क्षेत्र सिंदरी विधानसभा में पड़ता है और बीजेपी से इंद्रजीत महतो यहां के विधायक हैं. ग्रामीणों का कहना है कि विधायक जी सिर्फ वोट के समय आते हैं.

Corona virus Update jharkhand, Corona virus Jharkhand, corona in jharkhand, india lockdown, jharkhand lockdown, No Entry in Village of dumka , झारखंड में कोरोना, भारत लॉकडाउन, झारखंड लॉकडाउन, झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट
जरूरतमंद लोगों की मदद

By

Published : Apr 5, 2020, 10:16 AM IST

धनबाद: ईटीवी भारत की मुहिम लगातार जारी है. ईटीवी भारत की टीम वैसे लोगों को पास जा रही है जिन्हें इस लॉकडाउन में अबतक अनाज का एक दाना भी नसीब नहीं हो पा रहा है. जिले के गोविंदपुर के खिलकनाली गांव में ईटीवी भारत की पहल के बाद लोगों को अनाज उपलब्ध हो सका है.

देखें पूरी खबर
ईटीवी भारत की पहलगोविंदपुर के खिलकिनाली गांव में ईटीवी भारत की पहल के बाद छात्रों ने अनाज वितरण किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण घर के सदस्य बाहर काम करने नहीं जा पा रहे हैं. जिस कारण घर में अनाज खत्म हो गया है. लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र सिंदरी विधानसभा में पड़ता है. बीजेपी से इंद्रजीत महतो यहां के विधायक हैं. चुनाव के दौरान विधायक वोट मांगने के लिए पहुंचते थे. लेकिन देश मे हुए लॉकडाउन के बाद एकबार भी सुध लेने नहीं पहुंचे.

ये भी पढ़ें-मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली ढेर, 1 पुलिस जवान भी घायल

विधायक को जिम्मेदार ठहरा रहे

अनाज का वितरण कर रहे प्रतीक ने कहा कि ईटीवी भारत ने इस गांव की जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने यहां अनाज का वितरण किया. साथ ही अनाज का वितरण कर रही जाहिदा ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ऐसे लोगों का विशेष ख्याल रखना चाहिए, यहां लोग काफी उदास हैं. लोग अपने विधायक को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात नहीं है, उन्हें इन लोगों की सुध लेकर खाद्य सामग्री उपलब्ध करानी चाहिए थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details