धनबादःशहर में कोल माफिया द्वारा पुलिस पर हमले करने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि कोयला तस्करी के आरोपी युवक को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस अभिरक्षा से लोगों ने तस्कर को जबरन छुड़ा लिया. इस दौरान एक इंस्पेक्टर घायल हो गया.
धनबादः कोयला तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, इंस्पेक्टर घायल - गिरफ्तार कोयला तस्कर को लोगों ने छुड़ाया
धनबाद में कोयला तस्करी मामले में पुलिस आरोपी राहुल नोनिया को गिरफ्तार करने खास सिजुआ गई थी. जिसे लेकर लोगों ने विरोध करना शुरू किया और पुलिस पर हमला कर दिया. वहीं पुलिस अभिरक्षा से लोगों ने तस्कर को जबरन छुड़ा लिया. मारपीट में इंस्पेक्टर घायल हो गए.
![धनबादः कोयला तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, इंस्पेक्टर घायल Attack on police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7160495-435-7160495-1589249687469.jpg)
जानकारी के अनुसार तेतुलमारी थाना और रामकननाली ओपी की पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. कोयला तस्करी के आरोपी राहुल नोनिया को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस खास सिजुआ गई थी. पुलिस द्वारा राहुल को पकड़ने के बाद कई लोग मौके पर जुट गए. धीरे-धीरे लोगों की भीड़ बढ़ती चली गई. इस दौरान लोगों ने मारपीट करते हुए तस्कर राहुल नोनिया को पुलिस अभिरक्षा से जबरन छुड़ा लिया, जिसके बाद पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. इस घटना में इंस्पेक्टर संजीव कुमार जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ें-दुमका में मॉब लिंचिंग, दो व्यक्ति की जमकर पिटाई, एक की मौत
बता दें कि राहुल रामकनाली ओपी में दर्ज कोयला तस्करी के एक मामले में फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए रामकनाली ओपी की पुलिस तेतुलमारी थाना की पुलिस को लेकर संयुक्त छापेमारी करने के लिए गई थी.