झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहे थाना प्रभारी, पुलिस बहाली को लेकर अभ्यर्थियों को दे रहे प्रशिक्षण - धनबाद न्यूज

धनबाद में थाना प्रभारी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं, ताकि उत्पाद विभाग में सिपाही में नियुक्ति हो सके. मुनीडीह थाना प्रभारी की ओर से रोजना अभ्यर्थियों को डीएवी ग्राउंड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Police station incharge
धनबाद में सामाजिक दायीत्व का निर्वह कर रहे थाना प्रभारी

By

Published : Apr 24, 2022, 8:16 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 8:35 PM IST

धनबादः पुलिस की कार्यशैली पर अमूमन सवाल उठते हैं. लेकिन पुलिस में सभी एक जैसे नही होते हैं. कुछ पुलिस पदाधिकारी अपनी ड्यूटी के साथ साथ सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन करते हैं. कुछ ऐसा ही कर रहे हैं मुनीडीह थाना प्रभारी रोशन बाड़ा. थाना प्रभारी ने दर्जनों की संख्या में पुलिस बहाली अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःधनबादः एयर फोर्स के गरुड़ कमांडो की बहाली, 56सौ अभ्यर्थियों ने लगायी दौड़

उत्पाद विभाग में सिपाही के पद पर बहाली निकली हुई है. इसमें मुनीडीह थाना क्षेत्र के दर्जनों लड़के और लड़कियां आवेदन किया है. इन अभ्यर्थियों को दौड़ निकालने के लिए थाना प्रभारी की ओर से रोजना अभ्यास करवाया जा रहा है. बिनोद बिहारी महतो मुनीडीह डीएवी ग्राउंड में रोजाना अभ्यर्थी जुटते हैं, जिन्हें मुनीडीह थाना प्रभारी की ओर से प्रशिक्षण दिया जाता है. इस प्रशिक्षण में मुनीडीह के छह पंचायतों के लड़के और लड़कियां शामिल होते हैं.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

मुनीडीह थाना प्रभारी रोशन बाड़ा ने बताया कि उत्पाद विभाग में सिपाही के पद पर बहाली निकली हुई है. बहाली इसी महीने होने वाली है. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण के लिए आग्रह किया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया. इसके बाद से रोजाना प्रशिक्षण दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि लड़कियों से पांच किलोमीटर और लड़कों से दस किलोमीटर की दौड़ रोजाना करावाया जा रहा है.

Last Updated : Apr 24, 2022, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details