झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना काल में भी धड़ल्ले से जारी है अवैध बालू का कारोबार, 5 ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त - धनबाद न्यूज

धनबाद में अवैध बालू से लदे पांच ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है. वहीं, पुलिस ने पकड़े गए सभी चालकों को जेल भेज दिया और ट्रैक्टर मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

Police siezed 5 tractors loaded with illegal sand in dhanbad
अवैध बालू से लदे पांच ट्रैक्टर जब्त

By

Published : Jun 6, 2021, 1:23 PM IST

धनबाद: एक तरफ पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से परेशान है. वहीं, दूसरी तरफ धनबाद में अवैध कोयले और बालू का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस और जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दूसरी तरफ ध्यान लगा रहे हैं. इसी का फायदा अवैध बालू कारोबारी उठा रहे हैं. इस कड़ी में जिले के राजगंज थाना की पुलिस ने अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा में अवैध रूप से जारी है बालू कारोबार, ग्रामीणों ने पुलिस से की कार्रवाई करने की मांग

थाना क्षेत्र के सलदहा बस्ती के पास अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर को राजगंज पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा और जब्त कर थाना ले आई. पुलिस ने पकड़े गए सभी चालकों को जेल भेज दिया और ट्रैक्टर मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

इस मामले में राजगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर देर रात छापेमारी की गई, जिसमें सही कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर जब्त पांच ट्रैक्टर मालिकों पर प्राथमिक दर्ज की गई है. वहीं, पकड़े गए ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details