धनबाद: पुटकी थाना क्षेत्र की अपहृत लड़की ज्योति को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ज्योति का बयान दर्ज कराने के लिए सीजेएम कोर्ट लेकर पहुंची. सीजेएम कोर्ट के बाद उसे कोरोना जांच के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है. जांच के बाद सीजेएम में लड़की का बयान दर्ज कराया जाएगा.
वहीं, मौके पर उपस्थित लड़की की मां ललिता देवी ने बताया कि कच्छी बलिहारी के रहनेवाले अजहर के खिलाफ पुटकी थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. उन्होंने कहा कि अजहर तनवीर उसकी बेटी की हत्या कर देगा. बता दें कि महिला थाना के द्वारा ज्योति को उसके माता पिता के हवाले कर दिया गया. 23 तारीख को लड़की फिर से भागकर अजहर तनवीर के घर कच्ची बलिहारी गई, लेकिन अजहर के माता-पिता ने ज्योति को भगा दिया, जिसके बाद अजहर तनवीर के पास चंदनकियारी सीमाबाद चली गई थी.