बाघमारा, धनबाद: राज्य में सरकार बदलते ही बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बुधवार को विधायक आवास पर पुलिसिया दबिश भी देखने को मिली. बरोरा थाना अंतर्गत मारपीट के एक पुराने मामले में प्रशासन पूरी तैयारी के साथ उनके आवास पर गिरफ्तारी के लिए पहुंची. इस दौरान विधायक के गांव चिटाही में बड़ी संख्या में जिला बल की भी तैनाती की गई. इसके साथ ही बाघमारा पुलिस अनुमंडल के कई थानों के पुलिस बल भी वहां मौजूद रहे.
जिला मुख्यालय से फोर्स विधायक के चिटाही आवास में गिरफ्तारी को लेकर घेराबंदी की. इस दौरान विधायक समर्थक और महिलाओं ने पुलिस का जमकर विरोध किया. कई महिलाएं झाड़ू लेकर बाहर निकल आईं, जिसके बाद पुलिस फोर्स बैरंग वापस लौट गयी.
वहीं, पुलिस ने विधायक के करीबी सह भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता को पचगड़ी बाजार से गिरफ्तार किया, जबकि अन्य समर्थक बिट्टू सिंह, संतोष कुमार, अजय महतो, डंपी मंडल को गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई की खबर फैलने के बाद विधायक आवास में सैकड़ों समर्थकों का जुटान हो गया है.
ये भी पढ़ें:गिरिडीह में महिला डॉक्टर से दुर्व्यवहार मामले में मंत्री ने लिया संज्ञान, QRT के दो जवानों को किया सस्पेंड
इधर, विधायक की पत्नी सावित्री देवी ने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर यह सब हो रहा है. विरोधी साजिश कर विधायक जी को फंसा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बगैर सर्च वारंट के पुलिस जबरन आवास में घुस रही थी. सावित्री देवी ने कहा कि विधायक की तबीयत खराब होने की वजह से वे बाहर इलाज के लिए गए हैं.