धनबाद: जिले के महुदा थाना क्षेत्र में अवैध लोहा गोदाम पर छापेमारी कर भारी मात्रा में स्क्रैप बरामद किया गया है. सर्किल इंस्पेक्टर प्रभात कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी गई. कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद अवैध कारोबारी पुलिस की टीम को देखते ही फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-धनबाद में जब्त किए गए 6 फर्जी ऐंबुलेंस, लगातार शिकायतों के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई
लंबे समय से चल रहा था अवैध कारोबार:खबर के अनुसार पुलिस चेक पोस्ट से महज 10 कदम की दूरी पर एक कैंपस के अंदर अवैध लोहे के स्कैप का कारोबार लंबे समय से चल रहा था. जबकि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी. महुदा सर्किल इंस्पेक्टर को इसकी जानकारी मिलने के बाद छापेमारी की गई. जानकारी के अनुसार अवैध लोहे का कारोबार प्रदीप खवास नामक व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा था. जिसे राजू महतो नामक व्यक्ति ने मोटी रकम लेकर किसी अन्य की ज़मीन को लीज पर अवैध स्क्रेप का कारोबार करने दिया था. अब सवाल उठता हैं की एन.एच -32 एवं महुदा पुलिस चेकपोस्ट के नजदीक इस तरह के अवैध कार्य संचालित हो रहा हैं तो महुदा पुलिस क्या कर रही थी.
भारी मात्रा में अवैध लोहा बरामद:महुदा अंचल इंस्पेक्टर प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि वरीय पुलिस के निर्देश पर अवैध लोहा गोदाम में छापेमारी किया गया जहां से भारी मात्रा में अवैध लोहा बरामद किया गया है. जिसे जब्त कर लिया गया है. इस कारोबार में शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है.जमीन के मालिक पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.