झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अवैध कोयला डिपो में पुलिस ने की छापेमारी, भारी मात्रा में कोयला जब्त - अवैध कोयला डिपो में की छापेमारी

धनबाद के बाघमारा में अवैध कोयला कोरोबारियों के खिलाफ पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने महुदा इलाक में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है. हालांकि मौके से अवैध कोयला कारोबारी भागने में सफल रहे.

Illegal coal depot, अवैध कोयला डिपो
अवैध कोयला डिपो

By

Published : May 10, 2020, 4:24 PM IST

Updated : May 10, 2020, 5:03 PM IST

बाघमारा,धनबाद: जिले के महुदा क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबारी सक्रिय हैं. लेकिन पुलिस उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दे रही है, इसी कड़ी में बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल के निर्देश पर अवैध कोयला डिपो में छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला जब्त किया गया है.

देखें पूरी खबर

दरअस, बाघमारा के डीएसपी नितिन खंडेलवाल को पिछले कई दिनों से अवैध कोयला कोरोबारियों की कारगुजारी की सूचना मिल रही थी. इसके बाद डीएसपी के निर्देश पर उनके हाउस गार्ड ने तारगा बस्ती के पास जंगल में चल रहे एक अवैध कोयला डिपो पर छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया. वहीं, जब्त किए गए अवैध कोयले को महुदा पुलिस जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर में लोड कर अपने साथ ले गई.

ये भी पढ़ें-पूर्व विधायक की पहल, पश्चिम बंगाल-झारखंड की सीमा पर लोगों को करा रहें हैं भोजन

बताया जाता है कि नवनिर्मित फोरलेन के पास सड़क के किनारे तारगा बस्ती के पास जंगल में डिपो खोलकर कोयला तस्करों ने अवैध कोयले का कारोबार करने की योजना बनाई थी. जिस पर पुलिस ने पानी फेर दिया, पुलिस के पहुंचने से पहले ही अवैध कोयला कारोबारी वहां से भागने में सफल रहे.

Last Updated : May 10, 2020, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details