बाघमारा,धनबाद: जिले के महुदा क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबारी सक्रिय हैं. लेकिन पुलिस उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दे रही है, इसी कड़ी में बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल के निर्देश पर अवैध कोयला डिपो में छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला जब्त किया गया है.
दरअस, बाघमारा के डीएसपी नितिन खंडेलवाल को पिछले कई दिनों से अवैध कोयला कोरोबारियों की कारगुजारी की सूचना मिल रही थी. इसके बाद डीएसपी के निर्देश पर उनके हाउस गार्ड ने तारगा बस्ती के पास जंगल में चल रहे एक अवैध कोयला डिपो पर छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया. वहीं, जब्त किए गए अवैध कोयले को महुदा पुलिस जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर में लोड कर अपने साथ ले गई.