धनबाद: पिछले तीन दिनों से एक महिला के पैर में बेड़ियां लगा उसे रस्से से बांधकर रखा गया है. यही नहीं उस महिला ने कई संगीन आरोप भी महिला थाना की पुलिस पर लगाया है.
महिलाएं जिन पैरों में पायल पहनती हैं, उन पैरों पर इस महिला की बेड़ियां लगी हुई है. पैरों में लगी बेड़ी को मोटे रस्से के सहारे दीवार के पिलर से बांधा गया है. पुलिस ने इसे ऐसे रखा है मानो यह कोई कुख्यात अपराधी हो, लेकिन यह महिला कोई अपराधी नहीं बल्कि एक फरियादी है.
पति ने दिया धोखा
यह तस्वीर है जिले के महिला थाना की. जहां यह बेबस महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची थी. दरअसल, पहले पति से तंग आकर इस महिला ने 2015 में जय प्रकाश गुप्ता नाम के शख्स के साथ प्रेम विवाह किया था. जयप्रकाश पहले से शादीशुदा है यह बात महिला को पता नहीं थी. शादी के बाद जयप्रकाश उसके साथ रहने लगा. चार सालों में जय प्रकाश ने महिला का कई बार गर्भपात भी करवाया.
ये भी पढ़ें-रात के अंधेरे में झाड़ी के पीछे लड़ा रहे थे इश्क, पुलिस पहुंची तो इस हाल में मिले प्रेमी जोड़े
फरियादी की पैरों पर बेड़ी
दोनों साथ में कोलकाता में रह रहे थे. अचानक जय प्रकाश उसे छोड़कर चला गया. पीड़िता उसे खोजते हुए धनबाद पहुंची. यहां मालूम चला कि जयप्रकाश सरायढेला में रह रहा है. वह अपने पति के साथ रहना चाहती थी, लेकिन पति और उसके परिवारवालों ने उसे भगा दिया. महिला अपनी फरियाद लेकर महिला थाना पहुंची. लेकिन यहां उसे इंसाफ दिलाने के बजाय पुलिस उस पर सितम ढा रही है. हालांकि पुलिस ने इसके पीछे कुछ और ही कहानी बताई. पुलिस का कहना है कि महिला फिनाइल पीकर खुदकुशी करने की कोशिश कर रही थी. जिस कारण उसे बांध कर रखा गया है. भले ही पुलिस कुछ भी दलील दे लेकिन महिला को बेड़ियों में जकड़ कर रखना ना सिर्फ कानून के खिलाफ है बल्कि अमानवीय भी है.