झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी, पुलिस जनसहयोग समिति ने जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन - पुलिस ने जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन

देशभर में पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही. इसी बीच जरूरतमंदों की सेवा करने से भी पीछे नहीं हट रही है. इसी कड़ी में बाघमारा पुलिस ने क्षेत्र के लोगों के बीच राशन वितरण किया और आगे भी ऐसा प्रयास जारी रखने की बात कही.

police, पुलिस
राशन बांटते पुलिसकर्मी

By

Published : Mar 30, 2020, 9:16 PM IST

बाघमारा, धनबाद: जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी संतोष कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस जनसहयोग समिति ने लोगों को सूखा राशन उपलब्ध कराया गया. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. इस दौरान हर रोज कमाने-खाने वाले लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या दो जून रोटी की हो गई है. जिसे देखते हुए पुलिस की तरफ से इस तरह का कदम उठाया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांचीः लॉकडाउन के बावजूद लगा सब्जी बाजार, प्रशासन ने नागरिकों को खदेड़ा

बता दें कि पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही है, वहीं पुलिस का एक अलग चेहरा भी लोगों को देखने को मिल रहा है. सोमवार को थाना प्रभारी के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों को आटा, आलू, दाल जैसी सामग्री दी गयी. इधर, थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस जनसहयोग समिति की तरफ से लोगों के बीच सूखा राशन वितरण किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्य आगे भी चलता रहेगा. इस मौके पर एसआई चुनमुन मुर्मू, एएसआई संतोष सिंह, समिति सदस्य चंदन मिश्रा, विजय शर्मा, राजू शर्मा, पोरेश चौबे, राजेंद्र सिंह, गौतम साव, सुरेश साव और विपिन ठक्कर मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details