धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में पॉश इलाका कहा जाने वाला विज्ञान विहार कॉलोनी में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. गृहस्वामी के अनुसार लगभग चार लाख के आभूषण और कैश की चोरी अपराधियों द्वारा की गई है. वारदात को सोमवार की रात को अंजाम दिया गया.
कोयलांचल में चरम पर अपराधियों का दुस्साहस, चोरी की सूचना के 5 घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस - झारखंड समाचार
धनबाद के बरवाअड्डा के पॉश इलाके विज्ञान विहार कॉलोनी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. हैरानी की बात ये है कि सूचना देने के पांच घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
ये भी पढ़ें:धनबाद में ठेकेदार ने दिखाई दबंगई, महिला कॉलेज में घुसकर की मारपीट, शिकायत दर्ज
विज्ञान विहार कॉलोनी में राजीव पराशर नाम के व्यक्ति के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. कहा जा रहा है कि देर रात जब घर के लोग सोए हुए थे तो अपराधियों ने खिड़की का ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया और चोरी कर आराम से चलते बने. अहले सुबह मकान मालिक को घर में चोरी के बारे में पता चला और उन्होंने सुबह करीब पांच बजे इसकी सूचना पुलिस को दी.लेकिन सूचना मिलने के बाद भी सुबह के 11:00 बजे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.