झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

थुकवा कर चटवाने के मामले में धनबाद पुलिस हुई एक्टिव, हिरासत में दो BJP कार्यकर्ता, कई की हो सकती है गिरफ्तारी - BJP कार्यकर्ताओं की शर्मनाक हरकत

धनबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं की शर्मनाक करतूत सामने आई थी. BJP कार्यकर्ताओं के एक व्यक्ति की पिटाई और थुकवा कर चटवाने के मामले में सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है. इस मामले में पुलिस ने कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

Police detained BJP workers in Dhanbad
Police detained BJP workers in Dhanbad

By

Published : Jan 7, 2022, 8:05 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 8:32 PM IST

धनबाद:धनबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं की शर्मनाक करतूत सामने आई थी. BJP कार्यकर्ताओं के एक व्यक्ति की पिटाई के बाद थूक चटवाने और उससे जबरन धार्मिक नारे लगवाने के मामले में पुलिस पूरी तरह एक्टिव हो गई है. इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ धनबाद सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

धनबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं की शर्मनाक करतूत सामने आई है. बीजेपी कार्यकर्ता आज पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक व्यक्ति की पिटाई की और फिर उससे धार्मिक नारे लगवाए. जब उनका इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने उस व्यक्ति को मुर्गा बनाया और फिर थुकवा कर चाटने पर मजबूर किया. उस वक्त धनबाद के बीजेपी विधायक वहीं मौजूद थे.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:BJP नेताओं की शर्मनाक हरकत, व्यक्ति की पहले की पिटाई, फिर बनाया मुर्गा, थुकवा कर भी चटवाया

इस मामले की जानकारी जैसे ही सीएम हेमंत सोरेन को लगी उन्होंने तुरंत मामले में संज्ञान लिया और डीसी के साथ पुलिस को उचित और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सीएम से निर्देश मिलते ही पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव हो गए और उनके खिलाफ धनबाद सदर थाने में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. फिलहाल उनसे सदर थाने में पूछताछ चल रही है.

मामले में एएसपी मनोज स्वर्गीयारी ने बताया कि 2 नेताओं को हिरासत में लिया गया है. बाकी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और जल्द ही इस में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले में धनबाद पुलिस के द्वारा सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है. जिसमें कई भाजपा नेताओं पर केस दर्ज किया गया है. पकड़े गए भाजपा नेताओं से सदर थाने में पूछताछ चल रही है. उन्होंने कहा कि जांच जारी है और इसमें कड़ी कार्रवाई की जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि आज रात तक कई बीजेपी नेताओं की गिफ्तारी हो सकती है.

Last Updated : Jan 7, 2022, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details