धनबाद: बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में एक युवक को फर्जी इंटरव्यू लेटर के साथ गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
फर्जीवाड़ा: जाली लेटर लेकर पहुंचा था इंटरव्यू देने, BCCL ने किया पुलिस के हवाले
धनबाद बीसीसीएल में एक युवक को फर्जी इंटरव्यू लेटर के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इसके साथ ही पुलिस उस गिरोह का पता लगाने में जुटी है, जहां से उस युवक को यह लेटर निर्गत किया गया.
बताया जा रहा है कि बिहार में भागलपुर जिले के मिर्जापुर का रहने वाला 21 वर्षीय अमर कुमार इंटरव्यू लेटर लेकर बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन पहुंचा. उसने वहां अधिकारियों को सीसीएल रांची मुख्यालय के नाम से निर्गत इंटरव्यू लेटर दिखाया. अधिकारियों को लेटर पर संदेह होने पर उसकी जांच की गई. जांच के बाद अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए. लेटर फर्जी तरीके से बनाया गया था. कोल इंडिया का लोगो लगे हुए पेपर पर सीसीएल जीएम रांची का डिजिटल हस्ताक्षर भी था.
अधिकारियों द्वारा मामले की सूचना सरायढेला थाना की पुलिस को दी गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. बीसीसीएल के द्वारा थाने में फर्जीवाड़ा की शिकायत की गई है. पुलिस द्वारा जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है. पुलिस उस गिरोह का पता लगाने में जुटी है, जहां से उस युवक को यह लेटर निर्गत किया गया.