धनबाद: जमीन कारोबारियों से रंगदारी वसूलने वाले शहाबुद्दीन सिद्दीकी नाम के अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा गोली बरामद किया है.
सीनियर एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अपराधी जो पूर्व से जमीन कारोबारियों से रंगदारी मांगने के कांड में वांछित है और वो कारोबारियों से रंगदारी की वसूली करता है. किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है.
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की गठित टीम ने छापेमारी कर वासेपुर के एक ट्रेनिंग स्कूल के पास से अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी का नाम शहाबुद्दीन सिद्दीकी है. उसके पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा गोली पुलिस ने बरामद किया है. इसके साथ ही दो मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-सेंट्रल जेल में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, एक बंदी की मौत, 3 घायल
विधि व्यवस्था डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधी के खिलाफ पहले भी रंगदारी मांगने का मामला दर्ज है. छापेमारी दल में शामिल बैंक मोड़ थाना के थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर और सत्येंद्र कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा करने की बात डीएसपी ने कही है.