धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के तहत मतदान जारी है. धनबाद जिले में भी शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैद है. वहीं दूसरी ओर मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है.
सर्द मौसम के बावजूद मतदाता भारी संख्या में मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं, निरसा विधानसभा में पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुबह से ही हर बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसके साथ ही कुछ जवान मोटरसाइकिल से भी गश्ती कर रहे हैं ताकि शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्वक मतदान को संपन्न कराया जा सके. बता दें कि निरसा विधानसभा में कुल 424 बूथ बनाये गए हैं. जिसमें से 29 बूथ अति संवेदनशील बूथ हैं, जिसमें 11 बूथ निरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हैं.