झारखंड

jharkhand

धनबाद: एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में हुई प्रशासन की बैठक, दिए गए कई निर्देश

By

Published : Apr 9, 2021, 1:00 PM IST

धनबाद के निरसा विधानसभा के एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में सीओ अमृता कुमारी की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. साथ ही राज्य सरकार के निर्देश को सख्ती पालन से कराने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूकता फैलाने की बात कही गई.

police administration meeting at egyarkund block office regarding corona in dhanbad
एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में हुई पुलिस प्रशासन की बैठक

धनबाद: जिले के निरसा में कोरोना के एक बार फिर से दस्तक देते ही जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. इसी कड़ी में निरसा विधानसभा के एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में सीओ अमृता कुमारी की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक रखी गयी. जिसमे एग्यारकुंड बीडीओ के साथ-साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और निरसा विधानसभा के सभी थाना और ओपी प्रभारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में चला विशेष मास्क चेकिंग अभियान, सार्वजनिक का जगहों का निरीक्षण

मास्क नहीं पहनने वालों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर

बैठक में मुख्य रूप से बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. साथ ही राज्य सरकार के निर्देश के सख्ती पालन से कराने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूकता फैलाने की बात कही गई. बैठक में ये भी हिदायत दी गई है कि क्षेत्र में जो भी बिना मास्क के लोग घूमते नजर आए उस पर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करे और लोगों के बीच जागरूकता फैलाए क्योंकि कोरोना महामारी अभी टली नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details