झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में बजट का विरोध: मासस ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला, कहा-कॉर्पोरेट घराने को दे रहे लाभ - धनबाद न्यूज

धनबाद में बजट के विरोध में मासस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) के कार्यकर्ता रणधीर वर्मा चौक पहुंचे और बजट के खिलाफ प्रदर्शन किया. मासस नेताओं ने कहा कि बजट में आमलोगों की हितों का खयाल नहीं रखा गया है.

protest against the budget in Dhanbad
धनबाद में बजट का विरोध

By

Published : Feb 8, 2022, 2:20 PM IST

धनबादःकेंद्रीय बजट के विरोध में मंगलवार को मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) के कार्यकर्ता रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. पुतला दहन कर केंद्रीय बजट को विरोध जताते हुए कहा कि यह बजट आमलोगों के लिए नहीं, बल्कि कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए है.

यह भी पढ़ेंःमासस ने कार्यकर्ता सम्मेलन का किया आयोजन, केंद्र सरकार पर बरसे वक्ता

मासस नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि शीघ्र बजट को वापस लें, अन्यथा मासस नेता लगातार सड़कों पर आंदोलन करेंगे. मासस नेता हरिप्रसाद पप्पू ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने बजट में गरीबों के हित का कोई खयाल नहीं रखा है. अंबानी और अडानी जैसे कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने की नीयत से इस बजट को तैयार किया गया है. गरीब लोगों को इस बजट से कोई फायदा नहीं होने वाला है.

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट लागू होगा तो आम लोग आर्थिक रूप से और कमजोर होंगे. उन्होंने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, जिसका असर गरीबों पर पड़ रहा है. इस बजट से महंगाई में और इजाफा होगा. यह बजट गरीबों को शोषण करने वाला बजट है. हरिप्रसाद पप्पू ने कहा कि जब तक सरकार इस बजट में संशोधन नहीं करती है, तब तक मासस इसके लिए सड़क पर उतर कर आंदोलन करती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details