झारखंड

jharkhand

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही भाजपा, विभिन्न इलाकों में किया गया पौधारोपण

By

Published : Sep 18, 2020, 11:00 PM IST

धनबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर सेवा सप्ताह के दौरान जिले के विभिन्न इलाकों में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया. सेवा सप्ताह कार्यक्रम के पांचवे दिन सोनरियाटांड़ विवाह मंडप में 70 पौधे रोपे गए.

Plantation program during service week in dhanbad
पौधारोपण कार्यक्रम

धनबाद:कोयलांचल धनबाद में भाजपा की ओर से सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जिले के विभिन्न इलाकों में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया. भारतीय जनता युवा मोर्चा तोपचांची प्रखंड द्वारा सेवा सप्ताह कार्यक्रम के पांचवें दिन सोनरियाटांड़ विवाह मंडप मे 70 पौधे रोपे गए. इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणों की बैठक युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष निवास तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इस कार्यक्रम की शुरुआत ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिंहा ने की.

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मूल मंत्र सेवा ही संगठन है और इसी के तहत यहां पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता लॉकडाउन के बाद से ही गरीब और असहाय लोगों की सेवा में जुट गई है और पिछले 5 दिनों से स्वछता अभियान, मास्क वितरण, सेनेटाइजर वितरण, फल वितरण, सूखा राशन वितरण और रक्तदान के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहे है जो कि एक मिसाल है.

ये भी देखें- झारखंड उपचुनाव में सीट पर एनडीए में रार!, एक सीट मांग रही JDU, सांसद पोद्दार बोले- दोनों सीट पर BJP ही उतारेगी प्रत्याशी

उन्होंने विस्तार से यशश्वी प्रधानमंत्री के जीवन के प्रेरणादायी पहलू और जन कल्याण करी योजनाओं की जानकारी देने के साथ राष्ट्रहित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी भाजपा कार्यकर्ताओं को दी. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से सिर्फ सेवा सप्ताह के दौरान ही नहीं बल्कि पूर्ण कोरोना काल के दौरान गरीब और असहाय लोगों की मदद करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details