धनबाद: पीके राय मेमोरियल कॉलेज में फिजिक्स के 6 सेमेस्टर के छात्रों ने पैटर्न के अनुसार परीक्षा नहीं लेने का आरोप विश्वविद्यालय प्रबंधन पर लगाया है. कोविड को लेकर प्रश्नपत्रों में पूछे जाने वाले सवालों में तब्दीली करने की सूचना पूर्व में परीक्षा नियत्रंक की ओर से निकाली गई, लेकिन परीक्षा में पुराने पैटर्न पर ही सवाल पूछे गए. इसके साथ ही परीक्षा की अवधि भी कम दी गई. छात्रों ने मांग की है कि परीक्षा रद्द कर सभी छात्रों को उत्तीर्ण कर दिया जाए.
छात्रों ने बताया कि बीबीएमकेयू प्रबंधन की ओर से निर्धारित परीक्षा को लेकर सूचना निकाली गई थी. जिसमें कहा गया था कि सेमेस्टर 6 की परीक्षा 2 घंटे की होगी. इसमें पहले भाग में एक-एक अंक के 10 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे. पहला भाग अनिवार्य होगा. इसके बाद 7 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे. इन प्रश्नों में केवल 2 प्रश्नों के जवाब परीक्षार्थियों को देने हैं, लेकिन परीक्षा में ऐसा नहीं किया गया. परीक्षा के दौरान 4 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे गए. तीन लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे गए, जो दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के बराबर थे.