झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पीके राय मेमोरियल कॉलेज के छात्रों ने की परीक्षा रद्द करने की मांग, कोविड पैटर्न से परीक्षा नहीं लेने का आरोप - पीके राय कॉलेज में छात्रों का हंगामा

पीके राय कॉलेज में फिजिक्स के 6 सेमेस्टर के छात्रों ने पैटर्न के अनुसार परीक्षा नहीं लेने का आरोप विश्वविद्यालय प्रबंधन पर लगाया है. बीबीएमकेयू प्रबंधन की ओर से निर्धारित परीक्षा को लेकर सूचना निकाली गई थी. परीक्षा के दौरान 4 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे गए. तीन लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे गए, जो दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के बराबर थे.

PK Rai College students in Dhanbad demand cancellation of exam
छात्रों ने की परीक्षा रद्द करने की मांग

By

Published : Sep 29, 2020, 7:21 PM IST

धनबाद: पीके राय मेमोरियल कॉलेज में फिजिक्स के 6 सेमेस्टर के छात्रों ने पैटर्न के अनुसार परीक्षा नहीं लेने का आरोप विश्वविद्यालय प्रबंधन पर लगाया है. कोविड को लेकर प्रश्नपत्रों में पूछे जाने वाले सवालों में तब्दीली करने की सूचना पूर्व में परीक्षा नियत्रंक की ओर से निकाली गई, लेकिन परीक्षा में पुराने पैटर्न पर ही सवाल पूछे गए. इसके साथ ही परीक्षा की अवधि भी कम दी गई. छात्रों ने मांग की है कि परीक्षा रद्द कर सभी छात्रों को उत्तीर्ण कर दिया जाए.

देखें पूरी खबर

छात्रों ने बताया कि बीबीएमकेयू प्रबंधन की ओर से निर्धारित परीक्षा को लेकर सूचना निकाली गई थी. जिसमें कहा गया था कि सेमेस्टर 6 की परीक्षा 2 घंटे की होगी. इसमें पहले भाग में एक-एक अंक के 10 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे. पहला भाग अनिवार्य होगा. इसके बाद 7 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे. इन प्रश्नों में केवल 2 प्रश्नों के जवाब परीक्षार्थियों को देने हैं, लेकिन परीक्षा में ऐसा नहीं किया गया. परीक्षा के दौरान 4 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे गए. तीन लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे गए, जो दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के बराबर थे.

ये भी पढे़ं:जमशेदपुर के कदमा में व्यापारी के घर पर डकैतों का धावा, परिजनों को बंधक बनाकर नगदी-गहने लूटे

परीक्षा में एक भी वैकल्पिक प्रश्न नहीं पूछा गया. भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप परीक्षार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर लगाया है. इसके साथ ही परीक्षा को रद्द कर सभी परीक्षार्थियों को उतीर्ण करने की मांग विश्वविद्यालय प्रबंधन से छात्रों ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details