धनबादः जिले में 15 अगस्त से शुरू हुई पिंक पेट्रोल लड़कियों की सुरक्षा में किसी वरदान से कम नहीं माना जा रहा है. लड़कियां अब मनचलों से काफी राहत महसूस कर रही हैं. गर्ल्स कॉलेज के समीप लगने वाले मनचलों की भीड़ भी अब खत्म हो गई है.
पिंक पेट्रोल की व्यवस्था लड़कियों की सुरक्षा के लिए वरदान साबित हो रहा है. कॉलेज में पढ़ाई के लिए दूर दराज से आने वाली लड़कियां अब पहले से ज्यादा खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं. कॉलेज के समीप लगने वाली मनचलों की भीड़ भी समाप्त हो चुकी है. जिले के एसएसएलएनटी और बीएसएस महिला कॉलेज के समीप पिंक पेट्रोल की जवान अपने नियत समय से तैनात रहती हैं. पिंक पेट्रोल को देख मनचले रफूचक्कर होना ही मुनासिब समझते हैं.
पिंक पेट्रोल वाहन पर नजर पड़ते भाग जाते हैं मनचले
वहीं, पिंक पेट्रोल में तैनात महिला पुलिस अधिकारी शीला लकड़ा ने बताया कि पहले गर्ल्स कॉलेज के समीप मनचलों की भीड़ ज्यादा रहती थी, लेकिन चेतावनी देने के बाद से यहां मनचलों की भीड़ नहीं के बराबर रहती है. पिंक पेट्रोल वाहन पर नजर पड़ते ही मनचले गायब हो जाते हैं.
ये भी पढे़ं-29 अगस्त से दौड़ेगी हटिया सांकी पैसेंजर और रांची टाटानगर एक्सप्रेस, सीएम दिखाएंगे हरी झंडी
लड़कियों ने पिंक पेट्रोल की सराहनी की
पढ़ाई के लिए कॉलेज आने वाली लड़कियां भी पिंक पेट्रोल की सराहना करते हुए कहती हैं कि लड़कियों की सुरक्षा के लिहाज से वाकई में पुलिस प्रशासन की ओर से यह बढ़िया कदम है. आज कल लड़कियां घर से बाहर अकेली निकलती हैं तो वह अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं, साथ ही पैरेंट्स को भी लड़कियों के साथ जाना पड़ता था, लेकिन पिंक पेट्रोल के कारण लड़कियां अपनी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त हैं.