धनबाद: सिंदरी विधानसभा सीट हॉट सीट बन चुकी है यहां से भाजपा ने सीटिंग विधायक फूलचंद मंडल का टिकट काटकर इंद्रजीत महतो को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, सीटिंग विधायक नाराज होकर झामुमो का दामन थाम चुके हैं, दूसरी तरफ आजसू से भी गठबंधन टूटने के बाद उसने यहां अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. सिंदरी विधानसभा का चुनाव इस बार दिलचस्प होगा.
फूलचंद मंडल जेएमएम में शामिल
गौरतलब है कि इंद्रजीत महतो को भाजपा ने पहली बार प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं तीन बार विधायक रह चुके फूलचंद मंडल का टिकट काटे जाने के बाद वह झामुमो का दामन थाम चुके हैं और सिंदरी सीट से झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ने की प्रबल संभावना भी दिख रही है, हालांकि अभी तक झामुमो से उनके नाम की टिकट की घोषणा नहीं हुई है.
जनता का फैसला ही अंतिम फैसला होगा
इधर, भाजपा प्रत्याशी इंद्रजीत महतो का कहना है कि सभी लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है और डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए जनता आतुर है. इस बार उन्हें यहां की जनता का आशीर्वाद मिलेगा. उन्होंने कहा चुनाव लड़ने के लिए सभी स्वतंत्र है और कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है, लेकिन जनता का फैसला ही अंतिम फैसला होती है और जनता विधानसभा भेजने का काम करती है.