धनबाद: एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ नया बाजार में जारी धरने का 50 दिन पूरे होने के बाद ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. लोगों ने कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ यह आंदोलन संविधान बचाओ और देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने के लिए है. धरना के 50वें दिन इंसानियत के नाते ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है.
सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ चल रहे आंदोलन के 50वें दिन आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में महिला और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लोगों ने कहा कि सिर्फ संविधान और देश बचाने के लिए ही यह आंदोलन नहीं कर रहें हैं, बल्कि जीवन बचाने का भी हम सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं.