धनबाद: जिले के रेलवे कॉलोनी में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर रह रहे लोगों पर रेल प्रशासन की गाज गिरी है. अतिक्रमण कर रहे लोगों के घरों को तोड़ दिया गया. वहीं जानकारी मिलने के बाद लोगों के घाव पर मरहम लगाने पहुंचे स्थानीय विधायक राज सिन्हा को लोगों के गुस्सा का सामना करना पड़ा.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब 50 से अधिक घरों को तोड़ा जा रहा था उस दौरान विधायक इसकी जानकारी लेने भी नहीं पहुंचे थे. आज झूठी सहानुभूति दिखाने के लिए विधायक लोगों के बीच आए हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि वोट के समय मोदी के नाम पर वोट मांग रहे थे और अब जनता से कोई मतलब इन्हें नहीं रह गया है. लोगों ने भाजपा विधायक राज सिन्हा को जमकर खरी-खोटी सुनाई.