धनबादः रेलवे पीड़ित शोषित समाज के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान धनबाद सांसद पीएन सिंह के खिलाफ वक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी की. साथ ही रेल प्रशासन के खिलाफ भी लोगों में आक्रोश देखने को मिला.
ये भी पढ़ें-4 मई से 21 मई तक होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, तैयारियां युद्धस्तर पर
आंदोलन कर रहे लोगों ने कहा कि गरीब, मजदूर का शोषण लगातार जारी है. घटना की फरियाद करने पर सांसद के गुंडे मारपीट करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. इन्हीं सब मामलों को लेकर शोषित समाज के बैनर तले डीसी को 8 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया.
मालूम हो कि बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के डायमंड क्रॉसिंग में बीते दिनों रेल क्वार्टर को रेल प्रबंधन ने कब्जाधारियों से मुक्त कराया था, जिसकी फरियाद करने वहां के स्थानीय लोग सांसद पीएन सिंह के आवास पर गए थे. जहां पर मारपीट जैसी घटना घटी थी. इस मामले में धनसार थाना में सांसद के समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन सांसद के इशारे पर उल्टा उनके ऊपर ही केस कर दिया गया.