धनबाद: झरिया के राजा तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर 2 अक्टूबर 2013 से आंदोलन की शुरुआत की गई थी. सांसद विधायक से लेकर तमाम जनप्रतिनिधियों ने इस तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर आंदोलन किया था. आंदोलन के बाद तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर रूपरेखा भी तैयार की गई थी, लेकिन इतने साल बीत जाने के बाद भी तालाब की दुर्दशा अब भी जस की तस है.
इससे नाराज झरियावासियों ने शुक्रवार को राजा तालाब की सौन्दर्यीकरण की मांग को लेकर झरिया शहर में पदयात्रा निकाला. लोगों ने कहा कि राजा तालाब के सौंदर्यीकरण के नाम पर सिर्फ और सिर्फ लूट खसोट हुआ है. पदयात्रा में शामिल लोगों का कहना है कि बेकार बांध स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण वर्तमान में देखने योग्य है, लेकिन झरिया तालाब के सौंदर्यीकरण पर निगम के द्वारा भेदभाव किया जा रहा है.