धनबाद: दिल्ली निजामुद्दीन के मरकज स्थित मोबाइल टावरों के माध्यम से कॉल डंप का डाटा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने निकाला है. जिले के 14 लोग मार्च के दूसरे या तीसरे सप्ताह में मरकज के आसपास रहने की जानकारी मिली है. झारखंड पुलिस को दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी उपलब्ध कराई है. वैसे 14 लोगों का धनबाद पुलिस पड़ताल कर रही है.
मोबाइल लोकेशन से मिली जानकारी
मार्च महीने में इन 14 लोगों का टावर लोकेशन मरकज के आसपास छह दिन या फिर इससे अधिक समय के लिए मिला है. ये वैसे लोग हैं जो तबलीगी जमात में शामिल नहीं हुए हैं. थानों को उन लोगों की खोजबीन की कमान सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना से पहली मौत, 12 मरीज पॉजिटिव
खोजबीन जारी
बता दें कि सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुमविहार और सीसीडब्ल्यू कॉलानी के 2 लोग, बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पांडरपाला नया बाजार और शमशेर नगर के 3 लोग और भूली ओपी क्षेत्र के रहमतगंज अंसार नगर और बी पॉलिटेक्निक पांडरपाला के 3 लोग इसमें शामिल हैं.