धनबादःजिले के कुमारधुबी में कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए करीब 50 से 60 लोगों का नमूना लिया जाना था. इसके लिए जिला मुख्यालय से तीन डॉक्टर और 5 लैब तकनीशियन स्वास्थ्य विभाग की 8 सदस्यीय टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरकुंडा पहुंची थी, लेकिन शाम ढलने के बाद भी एक भी नमूना नहीं लिया जा सका. संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आए लोग जिन्हें चिन्हित किया गया था. वे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे ही नहीं.
धनबाद: संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का नहीं लिया जा सका सैंपल, वापस लौटी स्वास्थ्य विभाग की टीम - लोगों का नहीं लिया जा सका सैंपल
धनबाद में कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए करीब 50 से 60 लोगों का नमूना लिया जाना था, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंची, जबकि संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आए लोग जिन्हें चिन्हित किया गया था वे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे ही नहीं.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लांच किया बाजार ऐप, दुकानदार और खरीदारों को होगी सहूलियत
दरअसल स्वास्थ्य विभाग की टीम दोपहर बाद चिरकुंडा स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. वाहनों में रखें विभिन्न चिकित्सीय उपकरणों को उतारकर स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया. इस दौरान करीब 4:00 बज गए. इसके बाद स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि इरफान अहमद खान को लोगों को सूचित करने के लिए कहा गया. अंत में शाम ढलने के बाद भी कोई भी यहां नमूने देने के लिए नहीं पहुंचा.
इरफान अहमद खान का कहना है कि कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहल्लों में जाकर जांच की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद तक पहुंचने के लिए एंबुलेंस जैसी कोई व्यवस्था प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है.