धनबाद: जिले में शहरवासी पानी की किल्लत से बेहद परेशान हैं. लोगों की परेशानी को देखते हुए धनबाद विधायक राज सिन्हा ने भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. पानी की चोरी करने वाले के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर विधायक नाराज दिखे. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर लोगों को पानी नहीं मिला तो वो खुद सड़क पर उतर जाएंगे.
जानकारी देते विधायक राज सिन्हा दरअसल, पिछले तीन-चार दिनों से पानी नहीं मिलने की शिकायत लोगों द्वारा विधायक राज सिन्हा को मिल रही थी. लोगों के अनुसार 19 जल मीनारों में से सिर्फ 8 से 9 जल मीनारों में ही पानी पहुंच पा रहा है. जिसके बाद विधायक लोगों की शिकायत पर भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे. वहीं, विभागीय अधिकारियों ने उन्हें बताया कि ट्रासंफार्मर में आई खराबी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है.
ये भी पढ़ें-पीएम के दौरे से पहले सीएम रघुवर का महागठबंधन पर वार, कहा- देश को पीछे ले जाना चाहते हैं विपक्षी नेता
विधायक ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के कारण इस दिशा में कार्रवाई करने में परेशानी हो रही थी. अब यहां चुनाव खत्म हो चुके है. विभाग को वर्तमान परिस्थिति से निपटने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि पीएचइडी जलापूर्ति में अगर दिक्कत होती हैं, तो माडा के जलस्रोतों का भी वैकल्पिक रूप में उपयोग किया जाना चाहिए.
बता दें कि मैथन से सप्लाई होने वाला पानी बीच रास्ते में ही चोरी हो जा रहा है. बीस सूत्री कार्यक्रम में डीसी के सामने पानी की चोरी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने का सख्त आदेश दिया गया था, लेकिन इस पर अब तक कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस मद्दे पर सीएम से लेकर नगर विकास विभाग और स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर समाधान निकाला जाएगा.