झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Vaccination in Dhanbad: टीकाकरण केंद्र में लोगों ने किया हंगामा - कोयलांचल में कोरोना

कोरोना का टीका (Corona Vaccine) को लेकर धनबाद में हंगामा देखने को मिला. शनिवार को आईआईटी-आईएसएम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (IIT-ISM Shopping Complex) में भारी संख्या में लोग आए, पर वैक्सीन नहीं मिलने पर उन्होंने हंगामा कर दिया. पुलिस के हस्तक्षेप पर मामला शांत कराया गया.

people-created-ruckus-over-vaccination-in-dhanbad
टीकाकरण

By

Published : Jul 10, 2021, 9:32 PM IST

धनबादः कोयलांचल में कोरोना (Corona in Dhanbad) ने अपना कहर बरपाया, लोग जागरूक हुए और वैक्सीन लेने के लिए लगातार विभिन्न केंद्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. इस आपाधापी में बिना जानकारी के वैक्सीनेशन सेंटर्स (Vaccination Centers) में वैक्सीन के लिए पहुंच रहे लोग मायूस लौट रहे हैं. इससे लोगों में खासी नाराजगी है. शनिवार को उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर में जमकर हंगामा कर दिया.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों का हंगामा, स्वास्थ्य विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

जिला में आए दिन वैक्सीनेशन (Vaccine) को लेकर हंगामा हो रहा है, कभी व्यवस्था को लेकर तो कभी जानकारी के अभाव में. कुछ ऐसा ही मामला शनिवार को आईआईटी-आईएसएम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (IIT-ISM Shopping Complex) के वैक्सीनेशन सेंटर पर देखने को मिला. कोरोना का टीका लेने आए लोगों ने वैक्सीन के लिए जमकर हंगामा किया, मामला इतना बढ़ा कि मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा, पुलिस के आने के बाद लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला को शांत कराया गया.

देखें पूरी खबर
वैक्सीनेशन के लिए आईएसएम (ISM) स्थित टीकाकरण केंद्र में अचानक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इनमें से कुछ लोग अठारह साल से ऊपर के भी लोग थे. सेंटर पर पहुंचने के बाद उन्हें मालूम हुआ कि अठारह प्लस के लोगों को वैक्सीन नहीं दिया जा रहा है. इसके बाद टीका लेने के लिए सेंटर पहुंचे 18+ के लोगों ने हंगामा करने लगे, केंद्र में व्याप्त अव्यवस्था को कोसने लगे. इस हंगामे में उन लोगों ने भी उनका साथ दिया जो 45+ थे, जिन्हें कोरोना का टीका नहीं लग पाया था. क्योंकि ISM वैक्सीनेशन सेंटर में क्षमता से अधिक होने की वजह से उनमें असंतोष दिखा. इसको लेकर वो लोग भी वैक्सीन के लिए हंगामा करने लगे.

इस बाबत वैक्सीन इंचार्ज डॉक्टर विकास राणा (Vaccine Incharge Dr. Vikas Rana) ने बताया कि लोग गलत सूचना पर वैक्सीन लेने के लिए पहुंचे थे. इनमें से कुछ लोग 18 प्लस के शामिल हैं, जबकि आज 18 प्लस का वैक्सीनेशन नहीं किया जा रहा है, यहां सिर्फ 45 प्लस वालों का ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है. उसमें भी इस सेंटर में टीका के लिए सिर्फ 200 लोगों का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन करीब साढ़े तीन सौ लोग यहां पहुंच गए. जिसके बाद लोगों में आपाधापी मच गई और लोग हंगामा करने लगे. हंगामे को लेकर पुलिस को मामले की सूचना दी गई, पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details