धनबाद: कोयलांचल में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने पर्व त्योहार का माहौल किरकिरा कर दिया था. शुक्रवार को जहां धनतेरस को लेकर बारिश के कारण लोग खरीदारी नहीं कर पाए. वहीं शनिवार को बारिश रुकने के बाद लोग खरीदारी करने सड़कों पर उतरे गए हैं और जमकर खरीदारी कर रहें हैं.
कोयलांचल में छोटी दिवाली की धूम, बाजारों में चहल-पहल - People celebrated choti diwali in dhanbad
धनबाद में बारिश थमने के बाद दीपावली के बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिससे दुकानदारों के चहरों पर खुखी की लहर दिखने लगी. वहीं लोगों ने घर सजाने के समान, पटाखे, कैंडल, दीये, समेत कई चीजें खरीदते नजर आए. इसके आलावा बच्चों के लिए रंग-बिरंगे घरौंदे की भी जमकर खरीदारी हुई.
![कोयलांचल में छोटी दिवाली की धूम, बाजारों में चहल-पहल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4876204-thumbnail-3x2-diwali.jpg)
ये भी देखें- आज छोटी दिवाली की धूम, इस मुहूर्त में करें पूजा
जानकारी के अनुसार धनबाद में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही थी जिसके कारण धनतेरस के दिन भी लोग अपने घरों से नहीं निकल पाए. बाजार में जिस तरह की भीड़ की उम्मीद थी उस तरह की भीड़ नहीं देखी गई. दुकानदार भी मायूस हो चुके थे. वहीं, छोटी दिवाली के मौके पर दुकानदार के चेहरे खिले हुए दिख क्योंकि सुबह से ही बारिश रुकी हुई है और जमकर ग्राहक भी दुकानों में पहुंच रहे हैं. दीपवाली में बच्चो के लिए घरौंदा खरीदे जाते है. घरौंदा के दुकान पर लोगों की भीड़ दिखी. वहीं, दुकानदार ने बताया कि अलग-अलग रेट में घरौंदे बेचे जा रहे हैं.