धनबाद: पटना-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन से पारसनाथ रेलवे स्टेशन (Parasnath Railway Station) पर एक महिला यात्री का बैग चुराकर भाग रहे अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. लोगों ने मामले की सूचना स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान जवाहरलाल लाल को दी. जिसके बाद अपराधी को गोमो आरपीएफ पोस्ट लाया गया.
इसे भी पढे़ं: अवैध शराब की तस्करीः 52 पेटी के साथ दो गिरफ्तार, धनबाद से दुमका के रास्ते भेजी जा रही थी बिहार
आरोपी से पूछताछ के बाद उसके पास से एक महिला का पर्स बरामद हुआ. जिसमें पैसा, एटीएम कार्ड समेत अन्य जरूरी सामान मिला. बैग में मिले कागजात के आधार पर यात्री की पहचान की गई. आरपीएफ के द्वारा पीड़ित महिला को जानकारी दी गई. जिसके बाद आरपीएफ ने महिला को बैग सौंप दिया. पकड़े गए अपराधी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
महिला को बैग मिला सुरक्षित
पीड़ित महिला खुशबू कुमारी ने बताया कि पटना से वह बोकारो जा रही थी. वो हटिया-पटना एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-7 के बर्थ नंबर एक में सफर कर रही थी. सफर के दौरान आंख लग गई. गोमो स्टेशन पर नींद से जागने के बाद उनका बैग गायब था. जिसके बाद अनान-फानन में आरपीएफ जवान रंजीत सिंह को घटना की जानकारी दी गई. इसी बीच ट्रेन गोमो स्टेशन से खुल गई. आरपीएफ की सूचना के बाद वो गोमो पहुंची. जहां बैग सुरक्षित मिल गया.
इसे भी पढे़ं: धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े शोरूम पर की बमबाजी
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है अपराधी
पकड़े गए अपराधी का नाम सूरज सिंह है. वह पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले का रहनेवाला है. अपराधी के पास से कटर के अलावा अन्य सामान भी बरामद हुआ है. अपराधी ने बताया कि वह ट्रेनों में चोरी करता है. इसके लिए वह जेल की हवा भी खा चुका है. वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर सिंपी सिंह ने बताया कि आसनसोल गिरोह के द्वारा इन दिनों ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. पकड़े गए अपराधी की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.