झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ईटीवी भारत ने जाना धनबाद में स्ट्रीट लाइट का हाल, लोगों ने कहा- किसी दूसरे काम में खर्च होते रुपये तो होता फायदा - धनबाद के झरिया में स्ट्रीट लाइट के हाल

झरिया बाजार और इसके आसपास सैकड़ों स्ट्रीट लाइट निगम की ओर से लगाई गई हैं. यहां लगी लाइट रोशनी नहीं देती हैं. जबकि रात के अंधेरे में लोगों को राह दिखाना इन लाइटों का काम है. यह आलम सिर्फ शहर से दूर दराज के नगर निगम के इलाकों में है. लोगों ने कहा कि स्ट्रीट लाइट जब जलती ही नहीं है, तो फिर ऐसी लाइटों का क्या फायदा.

people-are-facing-problems-due-to-bad-street-light-in-dhanbad
धनबाद में स्ट्रीट लाइट्स के हाल

By

Published : Sep 19, 2020, 10:59 PM IST

धनबाद: नगर निगम की स्ट्रीट लाइट इन दिनों शोभा की वस्तु बनी हुई है. जो दिन के उजाले में तो दिखाई देती है, लेकिन शाम होने के बाद जैसे-जैसे अंधेरा बढ़ता है, यह स्ट्रीट लाइट आंखों से ओझल हो जाती है. झरिया में लगी स्ट्रीट लाइट पर्व-त्योहारों पर जलती हैं, लेकिन बाद में इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

देखें ये खबर
दरअसल, झरिया बाजार और इसके आसपास सैकड़ों स्ट्रीट लाइट निगम की ओर से लगाई गई हैं. यहां लगी लाइट रोशनी नहीं देती हैं. जबकि रात के अंधेरे में लोगों को राह दिखाना इन लाइटों का काम है. यह आलम सिर्फ शहर से दूर दराज के नगर निगम के इलाकों में है. जबकि शहर की स्ट्रीट लाइट अपनी यथास्थिति में ही जलती है.झरिया बाजार और इसके आसपास के लोगों का कहना है कि पूजा या त्योहार में ये स्ट्रीट लाइटें जलती हैं. लोगों का कहना के रात के वक्त काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. लोगों ने कहा कि स्ट्रीट लाइट जब जलती ही नहीं है, तो फिर ऐसी लाइटों का क्या फायदा. यह सिर्फ पैसों की बर्बादी है. इनमें खर्च किए गए रुपय किसी और काम मे खर्च किए जाते तो ज्यादा अच्छा रहता.

ये भी पढ़ें-क्या नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर खरा उतरेंगे झारखंड के कॉलेज! पढ़ें ये रिपोर्ट


इस मामले को लेकर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्ट्रीट लाइट की रिपेयरिंग के लिए टोल फ्री 1800-1211-00220 नंबर जारी किया गया है.शिकायतें मिलने पर स्ट्रीट लाइटों को ठीक किया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लाइट के खराब होने की शिकायत मिली है. इंजीनियर को भेजकर उन लाइटों को ठीक कराने की कोशिश की जाएगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details