झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नक्सल प्रभावित इलाके में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान, मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह

धनबाद के नक्सल प्रभावित इलाके टुंडी विधानसभा क्षेत्र में चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. इस मौके पर ग्रामीण मतदान को लेकर काफी उत्साहित नजर आए. वहीं, इस दौरान टुंडी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञानरंजन सिन्हा भी मौजूद रहे.

Peaceful polling in Naxalite affected area in dhanbad
मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाता

By

Published : Dec 16, 2019, 10:17 PM IST

धनबाद: चौथे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. इस कड़ी में कोयलांचल में 6 विधानसभा सीटों पर आज मतदान संपन्न हुआ. इस मौके पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों ने जमकर मतदान किया. टुंडी विधानसभा सीट नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है. चुनाव से ठीक पहले नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर ग्रामीणों से वोट बहिष्कार करने की अपील की थी, लेकिन ग्रामीणों ने नक्सलियों को वोट का चोट दिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: शादी का कार्ड देने के बहाने घर में घुसे बदमाश, लाखों रुपये लूटे

आपको बता दें कि नक्सलियों ने आचार संहिता लगने के बाद ही पलमा इलाके में पोस्टिंग कर ग्रामीणों से वोट बहिष्कार की अपील की थी. जिसकी ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट भी ईटीवी भारत में दिखाई गई थी लेकिन प्रशासन ने इसको कड़ी चुनौती के तौर पर लेते हुए वहां पर सुरक्षा में कोई ढील नहीं दी. जिसके कारण उन इलाकों में लगभग 65 से 70% तक मतदान हुआ.

मतदान के दौरान महिलाएं और पुरुष भारी संख्या में मौजूद थे. वहीं, इस मौके पर निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञानरंजन सिन्हा भी मतदान बूथ पहुंचे और मतदान का जायजा लिया. बता दें कि पलमा इलाके में जिस प्रकार से लगभग 3 बजे के करीब लंबी लाइनें लगी हुई थी कहना मुनासिब है कि ग्रामीणों में अब नक्सलियों का कोई खौफ नहीं है. सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान उन इलाकों में होना था लेकिन उसके बावजूद लगभग 4 बजे तक वहां पर मतदान हुआ.

आपको बता दें कि कुल मिलाकर आज धनबाद में मतदान शांतिपूर्ण रहा और सुबह में मतदान प्रतिशत धीमा रहने के बाद जैसे-जैसे दिन चढ़ा लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया. ऐसे में अब जितने भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन यह तो आने वाले वक्त में 23 दिसंबर को पता चल पाएगा कि किसका दावा कितना सही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details