झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, त्योहार में आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने को लेकर हुई चर्चा - बाघमारा थाना प्रभारी ने मुहर्रम को लेकर बैठक की

धनबाद के बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान मुहर्रम त्योहार को लेकर चर्चा की गई. बैठक में मुहर्रम त्योहार को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की बात कही. थाना प्रभारी ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को कहा कि कोरोना महामारी को लेकर त्योहार में विशेष सावधानी रखनी है.

Peace committee meeting regarding Muharram in dhanbad
मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

By

Published : Aug 26, 2020, 8:18 PM IST

बाघमारा, धनबादःजिले के बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक मुहर्रम त्यौहार को लेकर किया गया. बैठक में मुहर्रम त्योहार को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की बात थाना प्रभारी ने किया. थाना प्रभारी ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को कहा कि कोरोना महामारी को लेकर त्योहार में विशेष सावधानी रखनी है. त्योहार में भीड़ नहीं होनी चाहिए. त्योहार में विधि व्यवस्था नहीं टूटे इसका पूरा ध्यान कमिटी सदस्यों को रखना है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून रहा सक्रिय, 29-30 अगस्त को कहीं हल्की और तेज बारिश की संभावना

मुहर्रम कमिटी के सदस्यों ने थाना प्रभारी को कहा कि इस बार वे लोग जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिए है. थाना प्रभारी कमिटी सदस्यों के इस निर्णय का स्वागत किये. थाना प्रभारी ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश जिस प्रकार मिलेगा उसी अनुसार त्यौहार को मनाना होगा. मौके पर विजय शर्मा, फैयाज खान, श्मशाद खान, परवेज अंसारी, मेराज खान, असरफ अंसारी, बबलू अंसारी, अहमद अंसारी, अहमद खान, पप्पू खान, सरफराज आलम, चंदन मिश्रा थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details