धनबाद: जिले में आयुष्मान योजना का हाल बेहाल है. बीते 12 अगस्त को ही धनबाद जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के जिम्स हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के तहत भर्ती मरीज का इलाज नहीं हो पाया था. इस खबर को कवर करने गए ईटीवी भारत के संवाददाता के साथ बदसलूकी भी की गई थी. जिसे ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, बावजूद मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
संवाददाता के साथ बदसलूकी
गौरतलब है कि धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के कार्मिक नगर के जिम्स हॉस्पिटल में बीते 12 अगस्त को ही एक आयुष्मान कार्ड के तहत भर्ती मरीज के इलाज में घोर लापरवाही बरती गई थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था कि अस्पताल प्रबंधन ने संवाददाता के साथ कैसे बदसलूकी की थी. जिसके बाद उपायुक्त को पूरे मामले की जानकारी दी गई.