झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नितिन गडकरी की सभा में बिफरी पार्टी की महिला कार्यकर्ता, ये है बड़ी वजह - Nitin Gadkari

नितिन गडकरी अपने संबोधन में मोदी सरकार के पांच साल की विकास योजनाओं के बारे में आम लोगों को बता रहे थे. इस दौरान उनके पूरी चुनावी भाषण में महिलाओं को लेकर कोई भी बात नहीं कही गई. इससे सभा स्थल पर मौजूद पार्टी की कई महिला कार्यकर्ता बिफर गई.

महिला कार्यकर्ता, भाजपा

By

Published : May 7, 2019, 8:45 PM IST

Updated : May 7, 2019, 10:34 PM IST

धनबाद/बाघमारा: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गोमो के पीएनएम कॉलेज मैदान में एक सभा को संबोधिक किया. इस दौरान नितिन गडकरी ने आम सभा को संबोधित करते हुए एनडीए और आजसू के गिरिडीह लोकसभा सीट से प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान भाजपा की कई महिला कार्यकर्ता बिफर गई.

महिला कार्यकर्ता, भाजपा

दरअसल, नितिन गडकरी अपने संबोधन में मोदी सरकार के पांच साल की विकास योजनाओं के बारे में आम लोगों को बता रहे थे. इस दौरान उनके पूरी चुनावी भाषण में महिलाओं को लेकर कोई भी बात नहीं कही गई. इससे सभा स्थल पर मौजूद पार्टी की कई महिला कार्यकर्ता बिफर गई.

महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम लोग मुम्बई-दिल्ली जैसे शहरों में रहने वाले बड़े लोग नहीं हैं. हम साधारण परिवार से हैं. हमको चलने के लिए अच्छी रोड चाहिए. महिलाओं ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने कहीं भी विकास किया हो, लेकिन झारखंड के लोगों को रोजगार कब देगें. महिलाओं की मांग है कि गोमो में कारखाना दिया जाए.

Last Updated : May 7, 2019, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details