धनबादः कोरोना वायरस (corona virus) की दूसरी लहर ने झारखंड के स्वास्थ्य ढांचे को बुरी तरह से झकझोर दिया है. अभी दूसरी लहर से देश निकल भी नहीं पाया है कि तीसरी लहर ने दस्तक दे दिया है. कुछ राज्यों में मामले सामने आए हैं, जिसमें सभी 10 वर्ष बच्चे को चपेट में लिया है. इससे धनबाद में भी स्वास्थ्य महकमा काफी परेशान है. लेकिन इससे लड़ने के लिए मुकम्मल व्यवस्था का दावा किया जा रहा है.
कोरोना की तीसरी लहर से अभिभावक परेशान, जानिए कितना तैयार है धनबाद स्वास्थ्य महकमा - धनबाद में अभिभावक परेशान
कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) से अभिभावक परेशान है. क्योंकि ये लहर इस बार बच्चों को अपनी चपेट में ले सकती है. धनबाद (dhanbad) में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक से अब मासूमों पर मौत बन कर बरपने को तैयार है. ऐसे में धनबाद इससे लड़ने को कितनी तैयार है. जानिए हमारी यह खास रिपोर्ट से.
इसे भी पढ़ें- धनबादः नागदा जंगल में पुलिस ने की छापेमारी, छिपा कर रखा अवैध कोयला जब्त
धनबाद में भी तीसरी लहर की तैयारी पूरी कर ली है. ग्रामीण एवं शहरी इलाके में बच्चों के लिए आईसीयू बेड (ICU bed) बनाए गए हैं. साथ ही जिला प्रशासन जिला के सभी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों को तीसरी लहर की ट्रेनिंग दिला रहे हैं, ताकि मासूमों की जान बचाई जा सके. साथ ही जिला प्रशासन (district administration) ने अभिभावक से अपने बच्चों को मास्क (mask) लगा कर रखने की अपील किया है, साथ ही घर से नहीं निकलने का और शारीरिक दूरी (social distancing) रखने की अपील की है.