बाघमारा,धनबाद: निजी स्कूल की कक्षा चार की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में अभिभावकों ने सोमवार को स्कूल गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया. अभिभावक इस मामले को लेकर पूरे गुस्से में हैं. इस दौरान अभिभावकों ने छात्रा के साथ अमानवीय हरकत करने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की.
छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में अभिभावकों ने स्कूल में किया विरोध प्रदर्शन, दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग - DSP Manoj Kumar Baghmara
धनबाद के एक निजी स्कूल में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में अभिभावकों ने स्कूल गेट के सामने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने इस मामले में पुलिस से मांग की कि दोषियों की गिरफ्तारी जल्द हो. वहीं, डीएसपी मनोज कुमार बाघमारा ने कहा इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हो गई है.
अभिभावकों के विरोध प्रदर्शन की सूचना को पाकर कतरास, बरोरा, तोपचांची की पुलिस मौके पर पहुंच अभिभावकों को समझाने का प्रयास की, लेकिन कोई अभिभावक बिना गिरफ्तारी मानने को तैयार नहीं थे. अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में जो घटना हुई है इससे पूरा समाज शर्मसार है. विद्यालय शिक्षा का मंदिर है और ऐसे जगह में इस तरह की घटना ने पूरे शिक्षक समाज को बदनाम करने का काम किया है.
ये भी पढ़ें:स्वर्णरेखा परियोजना के अधिकारियों के संपत्ति की हो जांच: साधु चरण महतो
वहीं, सामाजिक संस्था और छात्र संघ का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वो लोग उग्र आंदोलन करेंगे. इस दौरान डीएसपी मनोज कुमार बाघमारा ने कहा कि एक व्यक्ति की तत्काल गिरफ्तारी हो चुकी है और बाकी की बहुत जल्द हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कि किसी भी कीमत में अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा.