धनबाद: जिला के गोविंदपुर पुलिस ने कारोबारी से रंगदारी मांगने के एक मामले में निजी न्यूज चैनल के मालिक अरूप चटर्जी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए आरोपी ने कहा कि कोयला चोरी का पर्दाफाश किया, इसलिए उसे फंसाया गया है. इतना ही नहीं आरोपी ने धनबाद पुलिस प्रशासन पर भी कई आरोप लगाए हैं. आरोपी ने कहा कि जेल जाने से हम डरने वाले नहीं हैं, आगे भी कोयला चोरों का पर्दाफाश करेंगे.
यह भी पढ़ेंःधनबाद पुलिस के शिकंजे में निजी इलेक्ट्रॉनिक चैनल का मालिक, कारोबारी को धमकी और पैसे उगाही का आरोप
आरोपी ने कहा कि धनबाद में 2000 करोड़ से अधिक की कोयला चोरी हुई है. इस चोरी का पिछले दिनों पर्दाफाश उन्होंने किया था. उन्होंने इस कोयला चोरी के लिए धनबाद पुलिस प्रशासन भी जिम्मेदार बताया है. आरोपी का कहना है कि वो आगे भी अपना काम करते रहेंगे और इस प्रकार का पर्दाफाश करते रहेंगे.
धनबाद के कोयला व्यवसायी राकेश कुमार ने 27 जून को गोविंदपुर थाना में आवेदन देकर रिपोर्टर के माध्यम से धमकी देने और पैसा उगाही का आरोप लगाया था. इसके बाद गोविंदपुर पुलिस ने रांची के कांके रोड स्थित गोंदा थाना क्षेत्र से आरोपी अरूप चटर्जी को गिरफ्तार कर धनबाद लाई है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है. इस पूरे मामले में गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने डीएसपी मुख्यालय-1 अमर कुमार पांडेय से बयान लेने के लिए कहा. डीएसपी अमर कुमार पांडेय से बात की तो एसएसपी से बयान लेने की सलाह दी. जब एसएसपी को फोन किया गया तो उन्होंने फोन उठाया उचित नहीं समझा.