झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सड़क दुर्घटना में बाइकसवार की मौत, कुत्ते को बचाने के दौरान हुआ हादसा - ट्रक की चपेट में आने से बाइकसवार की मौत

धनबाद में तेज रफ्तार का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा. रविवार को तोपचांची थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही बाइक एक जानवर को बचाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल शख्स को अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

one person died in road accident
सड़क दुर्घटना में बाइकसवार की मौत

By

Published : Jun 14, 2020, 6:06 PM IST

धनबादः जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के साहूबहियार जीटी रोड पर गोमो के गुंघसा के रहने वाले दिलीप मंडल सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग डॉक्टर्स ने पेश की मिसाल, मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को खुद कराया अस्पताल में भर्ती

बताया जाता है कि दिलीप मंडल किसी काम से गोमो से धनबाद जा रहा था. इसी दौरान साहू बहियार के पास जीटी रोड पर एक कुत्ते को बचाने के क्रम में वह सड़क पर गिर गया. वहीं बाइक तेज रफ्तार में थी जिसके कारण एक बाइकसवार ट्रक की चपेट में आ गया. हादसे के बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद उसे पीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. बताया जाता है कि 6 महीने पहले उसके बेटे की भी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details