धनबादः जिला में पुटकी थाना क्षेत्र के साउथ बलिहारी में पुटकी भागा रोड पर एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई. पोल से टक्कर के बाद गाड़ी पलट गई. जिससे अपने घर के बाहर खड़ा बबन शर्मा गाड़ी की चपेट में आ गया. आननफानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की उम्र 60 वर्ष है.
गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश भर गया. हादसे को लेकर गुस्साए लोगों ने पुटकी-जामाडोबा मुख्य मार्ग जाम कर दिया. हंगामा करते हुए स्थानीय लोगों ने मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग करने लगे.