धनबाद: जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार की देर शाम जहां टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र में एक महिला की ट्रैक्टर से धक्का लगने के कारण मौत हो गई थी. वहीं रविवार को जिले के तोपचांची में सड़क दुर्घटना के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई.
धनबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, एक व्यक्ति की मौत - धनबाद में सड़क हादसा खबर
धनबाद के तोपचांची झील मोड़ के पास हाइवा के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना तोपचांची थाना अंतर्गत तोपचांची झील मोड़ के पास की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राज धनवार निवासी कमरुल अंसारी अपनी पत्नी के साथ बाइक से कतरास के छाताबाद जा रहे थे. इस दौरान वह जैसे ही झील मोड़ पहुंचे एक हाइवा ने उसे अपने चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची तोपचांची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा.
ये भी पढ़े-रांचीः शिक्षक नियुक्ति में बहाली की मांग को लेकर JTET सफल अभ्यर्थी आंदोलनरत, 12,978 पद रिक्त
मृतक के संबंध में बताया जाता है कि उसकी तीन छोटे बच्चे हैं. जिसमें दो बेटियां और एक बेटा है. हादसे की खबर पाकर तोपचांची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भिजवाया. वहीं, मृतक की पत्नी की चीत्कार और क्रंदन से पुरा साहो बहियार अस्पताल गूंज उठा.