धनबाद: तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर एक कार और टेलर की टक्कर हो गई. हादसे में कार में सवार चार में से एक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं. इनमें से एक कि स्थिति नाजुक बनी हुई है. घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
टेलर और कार में टक्कर
बताया जा रहा है कि बाघमारा के डुमरा के रहनेवाले समीर सिंह अपने भांजे और भांजी को लाने के लिए कार से गिरिडीह गए थे. समीर सिंह अपने 20 वर्षीय भांजा चंदन सिंह, 17 साल की भांजी नेहा और 13 साल की दिशा को कार में बैठाकर वापस लौट रहे थे.