धनबाद: जोरापोखर थाना क्षेत्र के फुसबंगला मोड़ के पास बाइक सवार 2 शख्स ने रंजीत सिंह उर्फ पग्गी पर गोली चला दी. पग्गी को गर्दन में गोली लगने के बाद आनन-फानन में झरिया के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एसएनएमएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान एसएनएमएमसीएच अस्पताल में युवक की मौत हो गई. मृत युवक रघुकुल का समर्थक है.
धनबादः रघुकुल समर्थक रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या - one man died due to firing in dhanbad
![धनबादः रघुकुल समर्थक रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या one-man-died-due-to-firing-in-dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10145355-283-10145355-1609959329025.jpg)
21:45 January 06
गोली चलाने वाला पकड़ाया
एसएनएमसीएच अस्पताल में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर अभिषेक सिंह मामले की जानकारी लेने पहुंचे. अभिषेक सिंह ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस प्रशासन से की है. मौके पर आरोपियों को लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस उनमें से एक युवक को बचाकर एसएनएमसीएच अस्पताल ले गई.
ये भी पढ़ें- 9 नक्सलियों के खिलाफ यूएपीए के तहत चलेगा मुकदमा, शासन ने दी स्वीकृति
बताया जाता है कि फुसबंगला स्थित अपने घर से रंजीत सिंह सामान लाने के लिए मार्केट निकला था. इस दौरान फुसबंगला मोड़ के पास बाइक पर सवार युवकों ने गोली चलाई. 2 युवकों को स्थानीय लोगों ने मौके से दौड़ा कर पकड़ा. आक्रोशित लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई की. इनमें से एक युवक को एसएनएमएमसीएच अस्पताल लेकर पहुंचे.
विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर अभिषेक सिंह ने बताया कि रंजीत सिंह सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहता था. हमेशा लोगों की समस्याओं के निदान को लेकर अक्सर काम किया करता था.