धनबाद: जिला के गोमो स्थित लालूडीह गांव के तलाब में 60 साल के व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. व्यक्ति भैंस खोजने के लिए तालाब के पास पहुंचा था. इस दौरान उसका पैर फिसला और उसकी मौत हो गई. यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. भारी संख्या में लोग कॉलोनी में जमा हो गए. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक की पहचान हरिहरपुर थान अंतर्गत शहीद गड्ढा निवासी गरीबा राम उर्फ दुलरचंद राम के रूप में की गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि रात में भैंस नहीं आने पर वह सुबह निकले थे. भैंस खोजने के दौरान वह लालूडीह के तालाब के पास पहुंचे जहां उन्होंने पाया कि भैंस तालाब में है. जिसे निकालने के लिए वह तालाब में गए लेकिन फिसलकर गिर पड़े और गहरे पानी में चले गए. गहरे पानी में जाता देख तालाब किनारे कपड़े धो रही महिलाओं ने शोर किया, जिसके बाद स्थानीय लोग पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. खबर सुनकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे, जुसके बाद रो- रोकर बुरा हाल हो रहा था.