झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: तलाब में डूबने से 60 साल के व्यक्ति की मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल - धनबाद में एक आदमी की मौत

धनबाद के गोमो स्थित लालूडीह गांव के तलाब में 60 साल के एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि व्यक्ति भैंस खोजने गया था तभी हादसे का शिकार हो बैठा.

one man died due to drowning in pond in dhanbad
व्यक्ति की मौत

By

Published : Aug 8, 2020, 11:49 AM IST

धनबाद: जिला के गोमो स्थित लालूडीह गांव के तलाब में 60 साल के व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. व्यक्ति भैंस खोजने के लिए तालाब के पास पहुंचा था. इस दौरान उसका पैर फिसला और उसकी मौत हो गई. यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. भारी संख्या में लोग कॉलोनी में जमा हो गए. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मृतक की पहचान हरिहरपुर थान अंतर्गत शहीद गड्ढा निवासी गरीबा राम उर्फ दुलरचंद राम के रूप में की गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि रात में भैंस नहीं आने पर वह सुबह निकले थे. भैंस खोजने के दौरान वह लालूडीह के तालाब के पास पहुंचे जहां उन्होंने पाया कि भैंस तालाब में है. जिसे निकालने के लिए वह तालाब में गए लेकिन फिसलकर गिर पड़े और गहरे पानी में चले गए. गहरे पानी में जाता देख तालाब किनारे कपड़े धो रही महिलाओं ने शोर किया, जिसके बाद स्थानीय लोग पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. खबर सुनकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे, जुसके बाद रो- रोकर बुरा हाल हो रहा था.

ये भी देखें-भारत का पहला नेशनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट भवन निर्माण का कार्य है अधूरा, 100 करोड़ की लागत से होना है निर्माण

मामले की जानकारी मिलते ही हरिहरपुर पुलिस मौके पर पहुंच शव को जब्त कर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया. मृतक बिहार के आरा जिला अंतर्गत आयर थाना के मोरसिया गांव का रहने वाला था. उसके दो बेटे कोलकाता में रहते हैं. मृतक की बहू रेखा देवी ने बताया कि सुबह में वह भैंस खोजने निकले थे और तालाब में डूब गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details