धनबाद: हौसला अगर बुलंद हो तो कोई बाधा मंजिल तक पहुंचने से नहीं रोक सकती है. यह कहावत धनबाद की रहने वाली रेखा मिश्रा के ऊपर बिल्कुल सटीक बैठती है. एक सड़क हादसे में रेखा ने अपना एक पैर खो दिया, लेकिन फिर भी रेखा ने अपने मनोबल को टूटने नहीं दिया. रेखा आज एक पैर से बेहतरीन डांस करती हैं. अब वह दुनिया में एक अलग पहचान बनाना चाहती हैं.
धनबाद के बलियापुर प्रखंड के शीतलपुर ग्राम के रहने वाले कृष्णा मिश्रा की बेटी रेखा मिश्रा ने अपनी डांस से ना सिर्फ बलियापुर प्रखंड और धनबाद का बल्कि पूरे झारखंड का नाम रोशन कर रही हैं. रेखा वन लेग डांसर के नाम से मशहूर हो रही हैं. रेखा जब डांस करती हैं तो हर किसी का मन को मोह लेती हैं. ऐसा नहीं है कि रेखा सिर्फ डांस ही करती हैं. रेखा अपने परिवार की हर वो मदद करती हैं जो एक आम लड़की अपने घर में करती है. चाहे घर के छोटे मोटे काम हो या फिर बाजार से साइकल से कुछ लाना हो.
ये भी पढ़ें:रांची का अमन बना मिसाल, महज 10 साल में डांस इंडिया डांस प्रतियोगिता में 1 लाख जीतकर दूर की परिवार की गरीबी
अक्टूबर 2014 में रेखा पश्चिम बंगाल मेला देखने गई थी. मेला देख घर लौटने के दौरान एक वाहन ने उनका पैर कुचल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. उनकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों को उनका एक पैर काटना पड़ा. इस हादसे के आठ साल बाद भी अब तक उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिल पाया है. उनका मामला पश्चिम बंगाल के कोर्ट में आज भी चल रहा है. रेखा ने अपने एक पैर खो जाने को कभी अपनी कमजोरी या हताशा नहीं बनने दिया. उसका सपना है कि वह देश के बड़े डांस मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाए और उसका लोहा पूरा देश माने.