झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: सड़क हादसे में एक कांवरिया की मौत - झारखंड समाचार

देवघर से बासुकीनाथ जा रहे कांवरियों से भरी ऑटो पलट गई. जहां ऑटो में सवार 5 कांवरियों में से एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. आनन-फानन में उसे देवघर अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच लाने के दौरान रास्ते मे उस कांवरिया की मौत हो गई.

कांवरिया के अन्य साथी

By

Published : Aug 1, 2019, 3:26 PM IST

धनबाद: देवघर बाबा बैद्यनाथ पर जल चढ़ाने के बाद ऑटो में सवार होकर पांच कांवरिया बासुकीनाथ जा रहे थे. देवघर से करीब 20-25 किलोमीटर की दूरी पर ऑटो एक ट्रक की चपेट में आकर पलट गई. इस हादसे में एक कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाने के दौरान कांवरिया की मौत हो गई और एक अन्य कांवरिया को हल्की सी चोटें आई हैं.

देखें पूरी खबर


मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया. देवघर से पीएमसीएच आने के दौरान ही कांवरिया की मौत रास्ते में ही हो गई.

ये भी देखें- करोड़ों की ड्रिल मशीन खदान में गिरी, ऑपरेटर ने ऐसे बचाई जान


कांवरिया के अन्य साथियों ने बताया कि मृतक का नाम नरेश पंडित था जो पूर्णिया जिले का रहने वाला था. बाकी अन्य साथी भागलपुर के रहने वाले हैं. फिलहाल पीएमसीएच अस्पताल में मृतक कांवरिया का शव पड़ा है. अन्य साथियों द्वारा मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details