धनबाद: जिले के झरिया इलाके के भागा दो नंबर में शनिवार की सुबह लगभग तीन बजे बीसीसीएल का एक जर्जर दो मंजिला मकान ढह गया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों में दो की स्थिति गंभीर है. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
महिला की मौत
बता दें कि इस दो मंजिला मकान में चार परिवार रहते हैं. वे काफी दिनों से बीसीसीएल से जर्जर आवास की मरम्मत कराने की मांग कर रहे थे. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई और आखिर में घटना घट गई. जिसमें एक महिला की जान चली गई.
स्थानीय लोगों ने दबे लोगों को निकाला
अहले सुबह तीन बजे तेज आवाज के साथ मकान भरभरा कर गिर गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह लगभग तीन बजे तेज आवाज के साथ यह मकान गिरा. तेज आवाज होने के कारण आसपास के लोगों की नींद खुली और वे घटनास्थल की ओर दौड़े. स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकाला गया.
ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: ईटीवी भारत से दुती चंद ने कहा- खुद का रिकार्ड तोड़ने में अलग मजा है
बीसीसीएल के अधिकतर आवास हैं जर्जर
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में बीसीसीएल के अधिकतर आवास जर्जर हैं. मामले की शिकायत कई बार बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बीसीसीएल के अधिकारी आते हैं, जांच करते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं. समस्या के समाधान की दिशा में कोई पहल नहीं की जाती है.