धनबाद: 6 से अधिक आपराधिक मामलों में आरोपी विशु चक्रवर्ती को पुलिस ने पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपने कई अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं. बाघमारा में रंगदारी और सबसे चर्चित मामला स्क्रैप कटिंग के दौरान गोलीबारी और बमबाजी में कांड में भी यह अभियुक्त है.
धनबाद: पिस्टल और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार, बाघमारा के बमबाजी कांड में भी है अभियुक्त - धनबाद में अपराध की खबर
धनबाद पुलिस ने एक अपराधी को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. 6 से अधिक आपराधिक मामलों में पुलिस को आरोपी की तलाश थी.
ये भी पढ़े-झारखंड में कई ऐतिहासिक जनजातीय भाषाएं विलुप्ति की कगार पर, मातृभाषा दिवस पर लें बचाने का संकल्प
डीएसपी निशा मुर्मू ने मीडिया को बताया कि मधुबन थाना क्षेत्र के बरोरा बीसीसीएल क्वार्टर नंबर 70 से विशु चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की गई. इसके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल और 10 कारतूस पुलिस ने बरामद किया है. डीएसपी ने बताया कि बीसीसीएल के ब्लॉक 4 में स्क्रैप कटिंग के दौरान गोलीबारी और बमबाजी की घटना घटी थी. इसमें भी विशु आरोपी है. इसके साथ ही बाघमारा क्षेत्र में इस पर रंगदारी के मामले दर्ज हैं. मधुबन थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दो गुटों में झड़प हुई थी. इस मामले में भी विशु नामजद आरोपी है.