झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में फिर मिला एक कोराना पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 4

धनबाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. 26 वर्षीय एक युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. युवक गोमो का रहने वाला है. युवक मुंबई से लौटा था.

One corana positive found again in Dhanbad
धनबाद में फिर मिला एक कोराना पॉजिटिव

By

Published : May 18, 2020, 11:41 PM IST

धनबाद: कोरोना पॉजिटिव युवक को पीएमसीएच में क्वॉरेंटाइन किया गया था. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड-19 अस्पताल में युवक को शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. नया पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब तक जिले में कुल 6 मामले सामने आए. इनमें पहला मामला निरसा के बाघाकुड़ी और उसके बाद हीरापुर डीएस कॉलनी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था. जो पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर चले गए.

दोनों इलाकों को संक्रमित क्षेत्र घोषित करते हुए प्रशासन के द्वारा कर्फ्यू लगाया गया था, जहां से प्रशासन ने कर्फ्यू हटा दिया है. तीसरा कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट जामाडोबा के रहने वाले मां-बेटे की निकली थी. जिसका इलाज कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है. चौथी बार कपूरिया के रहने वाले वाले एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी. इस युवक का इलाज भी कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है. पहले से कोविड-19 अस्पताल में तीन पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. अब एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मरीजों की कुल संख्या चार हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details